उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बर्फबारी या आफतः मसूरी में जाम ने सैलानियों का मजा किया किरकिरा, जमी झील - tourist disturbed in Mussoorie

धनोल्टी मार्ग, बासा घाट और फर क्लब मार्ग सहित कई संपर्क मार्गों पर शनिवार को देर शाम तक करीब 400 पर्यटक फंसे रहे. जिन्हें पुलिस और आईटीबीपी के जवानों के संयुक्त प्रयास से  रेस्क्यू किया. वहीं रविवार को भी कमोवेश ये ही हालात देखने को मिले.

mismanagement-spread-after-snowfall-in-mussoorie
मसूरी में बर्फबारी बढ़ाई दुश्वारियां

By

Published : Jan 5, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 8:20 PM IST

मसूरी:शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद मसूरी में पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी, लाल टिब्बा, धनोल्टी, सुरकंडा देवी, कैंपटी फॉल क्षेत्र में बर्फबारी के बाद फिसलन बढ़ने के कारण मार्ग को बंद करवा दिया गया है. मसूरी में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कुठालगेट से आगे का रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है.

धनोल्टी मार्ग, बासा घाट और फर क्लब मार्ग सहित कई संपर्क मार्गों पर शनिवार को देर शाम तक करीब 400 पर्यटक फंसे रहे. जिन्हें पुलिस और आईटीबीपी के जवानों के संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू किया. वहीं रविवार को भी कमोवेश ये ही हालात देखने को मिले. यहां पेट्रोल पंप से मसूरी पिक्चर पैलेस और गांधी चौक पर भी देर शाम तक लंबा जाम लगा रहा. जिससे लोगों को खासी दिक्कतें पेश आई. रविवार को उत्तराखंड के रोडवेज बसों की सेवा भी मसूरी से संचालित नहीं हो पाई. जिससे मसूरी से देहरादून जाने के लिए यात्रियों को परेशानियों से दो चार होना पड़ा.

बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारियां.

पढ़ें-हरिद्वारः जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जारी होगा नोटिस

पर्यटकों की मानें तो प्रशासन और पुलिस ने बर्फबारी को लेकर किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं की थी. जिसके कारण इतनी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. बात अगर मसूरी के मौसम की करें तो देर शाम तक मसूरी कंपनी गार्डन क्षेत्र का तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान के गिरने से कंपनी गार्डन की कृत्रिम झील जम गई. जिससे झील पर वोटिंग पूरी तरह से प्रभावित रही.

Last Updated : Jan 5, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details