उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में सीएम और गढ़वाल कमिश्नर के दौरे को लेकर होमवर्क में जुटे अफसर

एसडीएम ने गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को भी आगामी पर्यटन सीजन में पेयजल की कमी ना हो इसको लेकर होमवर्क करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने सभी पंपों को दुरुस्त करने के लिए भी कहा जिससे पर्यटन सीजन में लोगों को पेयजल की दिक्कतें ना हों.

मसूरी में एसडीएम की बैठक

By

Published : Mar 5, 2019, 8:40 PM IST

मसूरी: एसडीएम गोपाल राम ने नगरपालिका सभागार में मुख्यमंत्री और गढ़वाल कमिश्नर के दौरे को लेकर बैठक किया. जहां सभी संबंधित अधिकारियों के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. वहीं इस दौरान पर्यटन और चार धाम यात्रा से जुड़े विभागों से होमवर्क करके आने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें-PM मोदी से पहले आएंगे CM योगी, करेंगे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण


दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का मसूरी दौरा है, जिसमें वह मसूरी के टाउन हॉल में आयोजित होने वाले लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. वहीं गढ़वाल कमिश्नर भी मसूरी में पार्किंग, यातायात, पेयजल सीवरेज और चार धाम यात्रा को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. जिसे लेकर मंगलवार को एसडीएम गोपाल राम ने बैठक किया. जहां एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद मसूरी को संयुक्त रूप से प्लान बनाकर माल रोड की सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

मसूरी


बैठक के दौरान एसडीएम ने गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को भी आगामी पर्यटन सीजन में पेयजल की कमी ना हो इसको लेकर होमवर्क करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने सभी पंपों को दुरुस्त करने के लिए भी कहा जिससे पर्यटन सीजन में लोगों को पेयजल की दिक्कतें ना हों. साथ ही यातायात को सुचारू रखने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के साथ अन्य कई निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details