उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी - Makar Sankranti latest news

आज प्रदेशभर में बड़ी धूमधाम के साथ  मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया. इस दौरान लोगों ने अपने घरों में पूजन कर दान-पुण्य किया.

makar-sankranti-was-celebrated-with-pomp-across-the-state
प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति

By

Published : Jan 15, 2020, 10:16 PM IST

टिहरी/मसूरी/बागेश्वर: आज देशभर में आस्था और श्रद्धा के पर्व मकर संक्रांति बड़े धूमधाम से मनाया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान किया. मकर संक्रांति के मौके पर सुबह से ही स्नान, दान, जप, तप, श्राद्ध और अनुष्ठान के जैसे शुभ कार्य किये गये. मकर संक्रांति को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह दिखाई दिया. वहीं, युवाओं ने इस अवसर पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाया.

प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति.

टिहरी में बांटी गई खिचड़ी

मकर सक्रांति के मौके पर टिहरी में कांग्रेसी नेताओं ने मुख्य चौराहे पर बधाई देते हुए खिचड़ी बांटी. इस दौरान लोगों में इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह देखा गया. खिचड़ी बांट रहे लोगों ने कहा आज वे सर्व-धर्म समभाव के तहत खिचड़ी बांट रहे हैं. जिसमें सभी धर्म के लोग हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा इसी भाईचारे के साथ पहले पुरानी टिहरी में लोग रहते थे, इसलिए वे आज के दिन खिचड़ी बांटकर उन यादों को ताजा कर रहे हैं.

पढ़ें-सीएए के समर्थन में उतरे कांग्रेस के पूर्व सांसद, विपक्ष की हुई किरकिरी

तिल और काली दाल दान देकर मनाई गई संक्रांति

मसूरी में भी मकर संक्रांति का पर्व रीति-रिवाजों के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया. लोगों ने इस अवसर पर प्रसाद के रूप में खिचड़ी,काली दाल और तिल बांटे. वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में खिचड़ी संग्राद मनाकर इस पर्व को मनाया. इस मौके पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं सहित स्कूल के छात्रों ने खिचड़ी खिलाकर धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया.

प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति

पढ़ें-कुमाऊं में घुघुतिया त्योहार की धूम, पर्व की ये है रोचक कथा

श्रद्धालुओं ने सरयू और गोमती नदी के संगम पर किया स्नान

देश के अनेक स्थानों से बागेश्वर आये सैकड़ों श्रद्धालुओं और मेलार्थियों ने बुधवार को सरयू और गोमती नदी के संगम पर स्नान किया. सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दरबार में जलाभिषेक किया. इसके बाद तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने सरयू नदी के किनारे खिचड़ी भोज का आयोजन किया. स्नान के बाद श्रद्धालुओं को चड़कन चाय पिलाकर कई भक्त पुण्य का लाभ कमाते दिखे. वहीं इस दौरान जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. मेलार्थी सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था देखकर काफी खुश नजर आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details