मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. शुक्रवार सुबह इलाके में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगीं. जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पर्यटन सीजन में हुई इस बारिश का पर्यटक और स्थानीय लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, किसान और ऑफिस जाने वाले लोग इस बारिश से परेशान नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे पहाड़ी वाले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. निचले इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 24 से 26 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है. पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.