उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में ITBP जवानों को महिलाओं ने बांधी राखियां, विधायक गणेश जोशी ने भी की शिरकत

पहाड़ों की रानी मसूरी में महिलाओं ने आईटीबापी के जवानों को राखी बांधर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. वहीं, आईटीबीपी की महिला अधिकारियों ने मसूरी विधायक गणेश जोशी को राखी बांधी.

महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी.

By

Published : Aug 15, 2019, 10:28 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के मसूरी परेड ग्राउंड में महिलाओं ने आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों के हाथों पर राखी बांधी. साथ ही मुस्लिम समुदाय के अधिकारियों और जवानों ने भी राखी बंधवाई. इस दौरान जवानों ने उनकी रक्षा के साथ देश की रक्षा करने का प्रण लिया. वहीं, आईटीबीपी की महिला अधिकारियों ने मसूरी विधायक गणेश जोशी के हाथों पर राखी बांधी.

महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी.

रक्षाबंधन के मौके पर आईटीबीपी की महिला अधिकारियों ने मसूरी विधायक गणेश जोशी के हाथों पर राखी बांधकर उनसे देश की उन्नति में अपना योगदान देने का आग्रह किया. इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि भारत की आजादी में देश की सेना का बहुत बड़ा योगदान है. देश की सुरक्षा को लेकर कई फौजी ने अपनी जिंदगी की आहुति दी है.

पढ़ें:उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, लोगों पर चढ़ा देशभक्ति का रंग

वहीं, जवानों ने कहा कि देश के सभी धर्म के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर हर त्योहार मनाते हैं. भारत भाईचारे का देश है और इसी के लिए भारत पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details