उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर भड़के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना - Health Services in Mussoorie

पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा भाजपा सरकार ने मसूरी के विकास के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कोई खास काम नहीं किया. जिससे लोगों में खासी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि अगर मसूरी में जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नहीं की जाती हैं तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

jot-singh-gunasola-attacked-trivandra-government
बदहाल स्वास्थ्य सेवा पर भड़ते पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला

By

Published : Feb 2, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 9:15 PM IST

मसूरी: कांग्रेस के पूर्व मसूरी विधायक जोत सिंह गुनसोला ने मसूरी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा सरकार ने मसूरी में अस्पताल तो खोल दिये हैं, लेकिन डॉक्टरों की भर्ती करना भूल गई. उन्होंने कहा मसूरी एक प्रमुख पर्यटन स्थल है इसलिए सरकार को यहां की स्वास्थ्य सेवाओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

बदहाल स्वास्थ्य सेवा पर भड़ते पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला

जोत सिंह गुनसोला ने कहा सरकार ने मसूरी के सेंट मैरी अस्पताल को जर्जर बताकर उसे बंद कर दिया है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 3.30 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे. मगर अबतक सरकार ने मसूरी में कुछ काम नहीं करवाए.

पढ़ें--सेवायोजन विभाग करेगा रोजगार मेलों का आयोजन, युवाओं को मिलेगा अवसर

उन्होंने कहा वर्तमान की भाजपा सरकार ने मसूरी के विकास के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कोई खास काम नहीं किया. जिससे लोगों में खासी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि अगर मसूरी में जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नहीं की जाती हैं तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. मसूरी विधायक गणेश जोशी पर निशाना साधते हुए गुनसोला ने कहा उन्होंने अपने कार्यकाल में मसूरी की जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ काम नहीं किया. जोत सिंह गुनसोला ने कहा मसूरी की जनता सब समझ चुकी है, जिसका परिणाम भाजपा और विधायक को समय आने पर दिखेगा.

Last Updated : Feb 2, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details