मसूरी: कांग्रेस के पूर्व मसूरी विधायक जोत सिंह गुनसोला ने मसूरी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा सरकार ने मसूरी में अस्पताल तो खोल दिये हैं, लेकिन डॉक्टरों की भर्ती करना भूल गई. उन्होंने कहा मसूरी एक प्रमुख पर्यटन स्थल है इसलिए सरकार को यहां की स्वास्थ्य सेवाओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
जोत सिंह गुनसोला ने कहा सरकार ने मसूरी के सेंट मैरी अस्पताल को जर्जर बताकर उसे बंद कर दिया है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 3.30 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे. मगर अबतक सरकार ने मसूरी में कुछ काम नहीं करवाए.