मसूरी: नगर पालिका परिषद मसूरी ने अवैध अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके तहत पालिका की टीम ने मसूरी-देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे किए गये अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया है. मसूरी नगरपालिका के कर अधीक्षक गिरीश सेमवाल ने बताया कि मसूरी के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए अवैध अतिक्रमण का चिन्हीकरण किया जा रहा है. जल्द ही उसको हटाया जाएगा.
अवैध अतिक्रमण पर मसूरी पालिका की कार्रवाई, चार दुकानों को किया ध्वस्त - उत्तराखंड न्यूज
नगर पालिका परिषद मसूरी ने अवैध अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है. मसूरी-देहरादून मार्ग पर कुछ लोगों ने सड़क किनारे पालिका की जमीन पर कब्जा कर दुकानें बना दी थीं. जिस पर कार्रवाई करते हुए चारों दुकानों को पालिका की टीम ने ध्वस्त कर दिया है.
मसूरी नगरपालिका के कर अधीक्षक गिरीश सेमवाल ने बताया कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर हाल ही में कुछ लोगों ने सड़क किनारे पालिका की जमीन पर कब्जा कर लिया था और वहां दुकानें बना दी थीं. पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के आदेश पर कार्रवाई करते हुए चारों दुकानों को पालिका की टीम ने ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी में हो रहे अवैध अतिक्रमण और सरकारी भूमि पर कब्जे को चिन्हित किया जा रहा है.
सेमवाल ने बताया कि MLA का स्वास्थ्य खराब होने के चलते अतिक्रमण पर होने वाली कार्रवाई में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि जैसी ही अधिशासी अधिकारी ड्यूटी पर पहुंचते हैं, तत्काल ही मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.