उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में CPIM प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क, लोगों से की वोट की अपील - लोकसभा चुनाव

वामदलों के प्रत्याशियों ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सीपीआईएम के प्रत्याशी कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर लोगों से कम्युनिस्ट पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

मसूरी में कम्युनिस्ट पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करते सीपीआईएम के कार्यकर्ता.

By

Published : Apr 5, 2019, 1:13 PM IST

मसूरी: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां दोनों ही प्रमुख दलों को प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट की मांग कर रहे हैं. वहीं, वामदलों के प्रत्याशियों ने भी चुनाव को लेकर अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सीपीआईएम के प्रत्याशी कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर लोगों से कम्युनिस्ट पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

जानकारी देते सीपीआईएम के राष्ट्रीय सदस्य राजू कृष्णन.


सूबे में 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में कोई भी दल मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता. बीते दिन मसूरी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से कई लोक लुभावने वादे कर देश की सत्ता को हासिल की थी. लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह अपने सभी वादे भूल चुके हैं.


इस दौरान सीपीआईएम के राष्ट्रीय सदस्य राजू कृष्णन ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए बड़े-बड़े वादे किये थे. लेकिन 5 साल में पीएम मोदी अपने सभी वादों को भूल गए. प्रधानमंत्री कोरपोरेट घरानों की गोद में बैठकर देश को लूटने का काम कर रहे हैं. नोटबंदी और जीएसटी ने आम जनता से लेकर व्यापारियों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी वैकल्पिक नीतियों के साथ जनता के बीच में है.

ये भी पढ़े:मोदी की रैली को लेकर बोले सीएम- विपक्ष की कब्र में आखिरी कील ठोके जाने जैसी होगी स्थिति
राजू कृष्णन ने कहा कि केरल में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं. जहां मजदूरों के हितों के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं .उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दोनों ही प्रमुख दलों की आर्थिक नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध करती है. बीजेपी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में देश के संवैधानिक ढांचे को कमजोर करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए बीजेपी को हराना अति आवश्यक है. जिसके लिए जनता का सहयोग जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details