मसूरी: 17वीं लोकसभा के लिए चुनावी बिसात बिछ चुकी है. सभी राजनीतिक दलों ने जीत के लिए अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है. गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की बात करने वाले गोपाल मणि महाराज ने टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोंकी है. ऐसे में अब टिहरी सीट का राजनीतिक समीकरण बदलने वाला है.
पढ़ें- 6 दिनों बाद खुला भारत को चीन और नेपाल सीमा से जोड़ने वाला गुड़ोली हाई-वे, जानिए क्या थी वजह
गोपाल मणि का टिहरी सीट से निर्दलीय उतरना बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के लिए के घातक साबित हो सकता है. गोपाल मणि ने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करनी भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा है कि अगर वो जीतते हैं तो गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा जरूर दिलाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने पहाड़ का विकास करना अपनी प्रथमिकता बताया है.
गोपाल मणि ने मसूरी की जनता से मांगे वोट निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि महाराज का मुद्दा
- देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करना.
- इसके लिए गोबर को उपयोग में लाना होगा.
- गोबर से निकलने वाली गैस से चूल्हा जलाया जा सकता है.
- गोबर गैस से मोटर गाड़ी चलाई जा सकती है.
- गोबर की खाद दुनिया में सर्वोत्तम खाद है
- आज गृह मंत्रालय से ज्यादा देश में गो मंत्रालय की जरूरत है
- देश का विकास गोवर्धन से ही होगा.
- ध्यान योग एवं भक्ति योग से प्रेरणा पाकर राजनीतिक कर्म योग में आए
- किसी को भी उत्तराखंड की संस्कृति और संस्कार को बचाने की चिंता नहीं.
- पहाड़ के युवा बेरोजगार होकर कर रहे पलायन.
- चुनाव लड़ना महाभारत का युद्ध लड़ने जैसा.
- मसूरी की सबसे बड़ी पार्किंग और पेयजल की समस्या को दूर करना है.