मसूरी:देहरादून मार्ग में गलोगी पावर हाउस के पास एक घुरड़ पहाड़ी से सड़क पर गिर गया. इससे घुरड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने सड़क पर गंभीर हालत में पड़े घुरड़ को देखते हुए वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन रेंजर जगजीवन राम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घायल घुरड़ को मसूरी के पशु चिकित्सालय ले जाया गया.
पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक डॉक्टर मोनिका द्वारा घुरड़ का इलाज किया गया. डॉक्टर मोनिका ने बताया कि घुरड़ के सर पर गंभीर चोट लगी है. ऐसे में उसको प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. डॉक्टर के अनुसार घुरड़ की हालत चिंताजनक है. वन रेंजर जगजीवन राम ने बताया कि घायल घुरड़ को प्राथमिक उपचार देने के बाद वन विभाग लाया गया है. वन विभाग की टीम द्वारा उसकी देखरेख की जा रही है.