उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी: महिला डॉक्टर और क्लर्क ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, जांच शुरू - CMO Dr. Meenakshi Joshi

मसूरी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन पर महिला डॉक्टर और क्लर्क ने गंभीर आरोप लगाये हैं. जिसके बाद मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है.

mussoorie-community-health-center-management
महिला डॉक्टर और क्लर्क ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Feb 5, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 11:20 PM IST

मसूरी:राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरी के प्रबंधन पर एक महिला डॉक्टर और क्लर्क ने गंभीर आरोप लगाये हैं. दोनों ने ही मामले की शिकायत उत्तराखंड महिला आयोग से की. जिसके बाद मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है. यह टीम जल्द ही मामले की जांच कर सीएमओ को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बुधवार को सीएमओ डॉ. मीनाक्षी जोशी अफसरों के साथ मसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं. जहां उन्होंने सीएमएस पर लगाए गये आरोपों के संबंध में लिखित बयान दर्ज किए. वहीं सीएमएस ने उन पर लग रहे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. सीएमएस का कहना है कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए उनके द्वारा सख्त कदम और निर्णय लिए गये हैं. जिससे स्टाफ और डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है. वे किसी भी प्रकार के आरोपों का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें-ऋषिकेश: प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रही शराब की बिक्री, ETV Bharat ने खोली पोल

बता दें कि अस्पताल की एक क्लर्क और महिला चिकित्सक ने महिला आयोग से अस्पताल प्रबंधन और एक डॉक्टर की शिकायत की है. जिसमें उन्होंने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने शिकायत में कहा है कि अस्पताल प्रभारी कई दिनों तक अस्पताल नहीं आते हैं. इसके अलावा उन पर मनमानी का भी आरोप लगाया गया है. सीएमओ डॉ. मीनाक्षी जोशी ने फोन पर बताया कि अस्पताल के अधिकारियों ने कर्मचारियों के आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने एक जांच कमेटी गठित कर दी है, जो मामले की जांच करके उनको रिपोर्ट सौंपेगी. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 5, 2020, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details