मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में आयोजित विंटर लाइन कार्निवल का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया. इस दौरान मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे. कार्यक्रम के आखिरी दिन कार्निवाल के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति और कला को प्रदर्शित किया गया.
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का समापन इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
पढ़ें-राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन, चतुर्थ वर्ग में उत्तराखंड ने जीता पहला स्थान
पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने विंटर लाइन कार्निवल की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से नौजवानों को अपनी संस्कृति को देखने और समझने का मौका मिला रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल के साथ नए साल को मनाने को लेकर पर्यटकों की भारी भीड़ है. वहीं पुलिस और प्रशासन द्वारा यातायात के साथ अन्य सभी व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी की गई है लेकिन कुछ कमी रह जाती है. ऐसे में आने वाले समय पर प्रशासन और पुलिस द्वारा व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा.
ऐसा रहा कार्निवल का अंतिम दिन
कार्निवल के अंतिम दिन मसूरी के शहीद स्थल पर उत्तराखंडी मंगल गीत का आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक लोकनृत्य बारहमासा थडियो चौपाल झूमेलो नृत्य उत्तराखंड की आराध्य देवी मां नंदा के गीत जागर प्रस्तुत किए गए. इस दौरान सभी मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं देर शाम को माल रोड पर पर्यटक व स्थानीय क्लब व गढ़वाल सभा की महिलाओं ने रुबीना ग्रुप के साथ नंदा राज जात यात्रा का आयोजन किया गया. वहीं समापन पर देर शाम को गढ़वाल टैरेस पर आयोजित रैप सिंगर डिवाइन के गानों पर युवा जमकर थिरके.