उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

माल रोड से अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम, अतिक्रमणकारियों ने किया हंगामा - मसूरी

मसूरी में अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम को अतिक्रमणकारियों का विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान अतिक्रमणकारियों और नगर पालिका की टीम के बीच नोंक-झोंक भी हुई.

अतिक्रमणकारियों ने किया हंगामा.

By

Published : May 5, 2019, 12:11 AM IST

मसूरी: शनिवार को माल रोड पर अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान अतिक्रमणकारियों और नगर पालिका की टीम के बीच नोकझोंक भी हुई. जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम गोपाल राम और सीओ एएस रावत मसूरी माल रोड पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दोबारा शुरू की गई. जिससे नाराज अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि शनिवार को नगर पालिका की टीम मसूरी के माल रोड से अतिक्रम हटाने पहुंची थी. इस दौरान नगर पालिका की टीम को अतिक्रमणकारियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके चलते नगर पालिका की टीम और अतिक्रमणकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और अतिक्रमणकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया. जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों ने जमकर हंगामा काटा.

अतिक्रमणकारियों ने किया हंगामा.

पढ़ें:बागों में काम करने वाले बाहरी मजदूरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

वहीं, अतिक्रमणकारियों के साथ हंगामे की सूचना मिलते ही मसूरी एसडीएम गोपाल राम और सीओ एएस रावत मसूरी माल रोड पहुंचे. जिसके बाद दोबारा अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. जिससे नाराज अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मसूरी पुलिस ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मारपीट और अभद्रता के चलते 4 अतिक्रमणकारियों को हिरासत में लिया. अतिक्रमणकारियों ने मसूरी कोतवाली का घेराव किया और प्रशासन पर दबंगकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details