उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी: नशे में धुत्त युवकों ने किया बवाल, गिरफ्तारी पर पालिका कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

मसूरी घूमने आए पर्यटकों ने मालरोड जाने के लिए प्रवेश शुल्क नहीं दिया तो बैरियर कर्मचारियों ने युवकों को जमकर पीटा. मामले में दो पालिका कर्मचारी, एक पीआरडी जवान और तीन स्थानीय युवकों की गिरफ्तरी के विरोध में पालिका कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

पर्यटकों की जमकर की धुनाई.

By

Published : Jun 17, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 11:44 PM IST

मसूरीः माल रोड के पिक्चर पैलेस बैरियर पर पर्यटक को हंगामा करना भारी पड़ गया. बैरियर कर्मचारी और पुलिस कर्मी से अभद्रता करने पर स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. वहीं माहौल बिगड़ता देख पर्यटकों का एक साथी सड़क पर लेट कर खूब ड्रामा किया. बाद में पुलिस तीनों पर्यटकों का मसूरी कुलड़ी चौकी ले गई, जहां नशे की हालत में वाहन चलाने पर चालान कर दिया. मामले में दो पालिका कर्मचारी, एक पीआरडी जवान और तीन स्थानीय युवकों की गिरफ्तरी के विरोध में पालिका कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

पर्यटकों की जमकर की धुनाई.

सोमवार दोपहर एक यूपी नंबर की कार मसूरी माल रोड पिक्चर पैलेस बैरियर पर पहुंची. यहां बैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें प्रवेश शुल्क देने को कहा तो वह नहीं रुके और मालरोड पर घुस गए. बैरियर कर्मचारियों और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें थोड़ा आगे जाने के बाद रोक लिया.

मसूरी में पर्यटकों की जमकर हुई धुनाई.

युवकों की हरकतें देख स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया तो शराब के नशे में ये युवक उनसे भी भिड़ गए. इस पर गुस्साए लोगों ने दोनों युवकों को जमकर धुनाई कर दी. वीडियो में मालरोड पर हंगामा होता दिख रहा है. फिलहाल मसूरी पुलिस तीनों पर्यटकों का मेडिकल करवाने के बाद मामले की जांच कर रही है. मसूरी पुलिस एसआई योगेश खुमरियाल ने बताया की शराब पीकर वाहान चलाने के साथ नगर पालिका अधिनियमों का उल्लंधन करने पर पर्यटकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है.

वहीं पुलिस द्वारा पर्यटकों से मारपीट करने वाले दो पालिका कर्मचारी, एक पीआरडी जवान और तीन स्थानीय युवकों को मसूरी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पालिका कर्मचारियों द्वारा पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए कोतवाली का घेराव किया. वहीं मसूरी नगर पालिका के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

Last Updated : Jun 17, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details