उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी: महिला पर्यावरण मित्रों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण

मसूरी में भाजयुमो नेता नेहा जोशी ने महिला पर्यावरण मित्रों के बीच सेनेटरी पैड और जूस वितरित किया.

mussoorie
बीजेपी वर्चुअल रैली

By

Published : Jun 15, 2020, 10:49 PM IST

मसूरी: भाजयुमो की सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने नगर पालिका परिषद की महिला पर्यावरण मित्रों के बीच सेनेटरी पैड और जूस का वितरण किया. वितरित किया. इस दौरान नेहा जोशी ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. सरकार ने प्रवासियों को अन्य राज्यों से लाने के लिए खास इंतजाम किया है.

प्रदेश में स्वास्थ सुविधाओं बेहतर होने से कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. नेहा जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश से पलायन रोकने के लिए विशेष काम कर रही हैं. ताकि युवाओं को रोजगार और प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया जा सके.

पढ़ें:राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली पर हरदा ने ली चुटकी, कहा- असली मुद्दों से बचते नजर आए रक्षा मंत्री

विपक्ष पर निशाना साधते हुए नेहा जोशी ने कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र की सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में फेल हो गई हैं. वहां के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में परेशान है. महाराष्ट्र और दिल्ली में बिगड़े हालात को लेकर दोनों राज्य सरकारें जिम्मेदार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details