उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बर्फबारी और बारिश के बाद मसूरी का हुआ ये हाल, देखें हकीकत

बर्फबारी के कारण मसूरी के कई मार्गों पर चलना खतरे से खाली नहीं है. इसके अलावा इलाके में बिजली और ट्रैफिक व्यवस्थाएं भी बर्फबारी और बारिश से प्रभावित हुई हैं. यातायात को लेकर किए गए पुलिस के इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं.

disruptions-spread-after-snowfall-and-rain-in-mussoorie
बर्फबारी और बारिश के बाद फैली अव्यवस्थाएं

By

Published : Jan 4, 2020, 9:16 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की आमद और बर्फबारी के कारण यहां की व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई हैं. जिसके कारण पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फबारी के कारण कई मार्गों पर चलना खतरे से खाली नहीं है. इसके अलावा इलाके में बिजली और ट्रैफिक व्यवस्थाएं भी बर्फबारी और बारिश से प्रभावित हुई हैं. यातायात को लेकर किए गए पुलिस के इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं. जिसके कारण मसूरी के कई इलाकों में जाम लग रहा है. मसूरी, धनोल्टी, मसूरी-कैंपटी मार्ग सहित अन्य संपर्क मार्ग पर पर्यटक कई घंटे फंसे रहे. जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन और पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

बर्फबारी और बारिश के बाद फैली अव्यवस्थाएं

पढ़ें-भगवान भरोसे चल रहा राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय, घर लौटने को मजबूर हैं छात्र

सड़क पर जमी बर्फ को हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. जिससे देश-विदेश से मसूरी, धनोल्टी सहित अन्य जगहों पर पर्यटक फंसे रहे. बर्फबारी से जहां पर्यटकों के चेहरे पर खुशी थी वहीं बदइंतजामी के चलते उनमें आक्रोश भी देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details