मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की आमद और बर्फबारी के कारण यहां की व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई हैं. जिसके कारण पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बर्फबारी के कारण कई मार्गों पर चलना खतरे से खाली नहीं है. इसके अलावा इलाके में बिजली और ट्रैफिक व्यवस्थाएं भी बर्फबारी और बारिश से प्रभावित हुई हैं. यातायात को लेकर किए गए पुलिस के इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं. जिसके कारण मसूरी के कई इलाकों में जाम लग रहा है. मसूरी, धनोल्टी, मसूरी-कैंपटी मार्ग सहित अन्य संपर्क मार्ग पर पर्यटक कई घंटे फंसे रहे. जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन और पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.