उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी के सिंगर ध्रुव कुमोला ने बॉलीवुड में रखा कदम, फिल्म 'सुमेरु' के गानों को दी आवाज

मसूरी के सिंगर ध्रुव कुमोला ने बॉलीवुड फिल्म 'सुमेरु' में गीत गाये हैं. 'सुमेरु' फिल्म उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन पर बनी है. फिल्म 1 अक्टूबर को देशभर में रिलीज होगी.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Sep 24, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 7:59 PM IST

मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी के सिंगर ध्रुव कुमोला ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है. ध्रुव कुमोला ने बॉलीवुड फिल्म ‘सुमेरु’ के गानों को अपनी आवाज दी है. इसी के तहत मसूरी के स्थानीय कलाकारों ने ध्रुव कुमोला का सम्मान किया.

बॉलीवुड फिल्म 'सुमेरु' के जरिए मसूरी के ध्रुव कुमोला ने बॉलीवुड में कदम रखा है. ध्रुव की इस उपलब्धि से मसूरी वासियों के साथ ही उत्तराखंड के कलाकारों में खुशी की लहर है. फिल्म के नायक अविनाश ध्यानी और नायिका ऋषिराज भट्ट ने भी मसूरी पहुंचकर ध्रुव कुमोला को बधाई दी है. फिल्म 'सुमेरु' उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने पर बनी है. फिल्म ‘सुमेरु’ 1 अक्टूबर को देशभर में रिलीज होगी.

मसूरी के सिंगर ध्रुव कुमोला ने बॉलीवुड में रखा कदम

फिल्म के मुख्य नायक व नायिका पर ध्रुव कुमोला का फिल्माया गया गीत ‘हे अतरंगी सतरंगी सपनों से उलझी पहेली है तू’ को बहुत पसंद किया जा रहा है. गीत विजय भट्ट व संस्कृति भट्ट ने लिखा है. आवाज ध्रुव कुमोला ने दी है. फिल्म के निर्देशक अविनाश ध्यानी हैं.

ये भी पढ़ेंः पहली बार उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का आयोजन, CM धामी करेंगे शुभारंभ

ध्रुव कुमोला का कहना है कि आज वह बहुत खुश हैं कि इतनी बड़ी अपॉर्चुनिटी मिली है. उन्होंने बताया कि ऑडिशन में पहले उनकी आवाज को म्यूजिक डायरेक्टर द्वारा फाइनल किया गया. जिसके बाद उनको बॉलीवुड में गाने का मौका मिला.

उन्होंने कहा कि आगे वह अपने गीतों के जरिए प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम करेंगे. वहीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने गीत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता पर बनी फिल्म है, जो उत्तराखंड में ट्रैकिंग एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देती है. ध्रुव कुमोला का परिवार गायन क्षेत्र से काफी समय से जुड़ा है. ध्रुव कुमोला के माता-पिता और चाचा-चाची भी उत्तराखंड के लोक गायक हैं.

Last Updated : Sep 24, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details