मसूरी:जनपद में अनाधिकृत रूप से चल रही स्कूटीयों को लेकर रविवार को टैक्सी एसोसिएशन और एक स्कूटी संचालक के बीच झड़प हो गई. प्राइवेट स्कूटी को किराए पर देने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ. टैक्सी एसोसिएशन के सदस्यों ने एसोसिएशन सचिव सुंदर सिंह पंवार के नेतृत्व में शहर में अनाधिकृत रूप से स्कूटी को रोकने की कार्रवाई का विरोध किया.
यह भी पढ़ें:हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
वहीं, ये मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई. मामले को बिगड़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस कोतवाल भावना कैंथोला ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया. बता दें कि मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने सख्त शब्दों में कहा माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मसूरी में अनाधिकृत रूप से चल रही स्कूटी को लेकर पुलिस गंभीर है. वहीं, उनका कहना है कि टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से स्कूटी संचालकों के साथ अभद्रता की शिकायत आ रही है.
मसूरी मैं टैक्सी और स्कूटी संचालकों के बीच बवाल. कार ओनर एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने कहा की मसूरी में अनाधिकृत रूप से चल रही स्कूटी के कारण टैक्सी संचालाकों का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूटी को टैक्सी में चलने की अनुमति दी है. इसके चलते कई लोग अनाधिकृत रूप से प्राइवेट स्कूटी को संचालित कर रहे हैं, जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने टू व्हीलर के कर्मशियल संचालन को रोकने की कार्रवाई जल्द नहीं की गई तो वह एसोसिएशन के साथ एसडीएम, आरटीओ और जिलाधिकारी के कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें:ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 15वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, CM त्रिवेंद्र ने की शिरकत
वहीं, स्कूटी संचालक संजीव चौहान ने कहा कि उनके द्वारा आरटीओ से जारी पेपर्स पर ही स्कूटी को मसूरी में संचालित किया जा रहा है. उनकी प्राइवेट स्कूटी को लेकर उनके दोस्त घूमने जा रहे थे, जिसको टैक्सी एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. साथ ही आरोप लगाया कि उसके साथ अभद्रता की गई है. उन्होंने कहा की वह प्राइवेट स्कूटी है, जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो सभी निराधार है.