मसूरी: लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवाजाही में समस्याएं आ रही हैं. ऐसे में लोग सिटी बस को दोबारा संचालित करने की मांग कर रहे हैं. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर लॉकडाउन से पूर्व में संचालित सिटी बस को दोबारा चलाने की मांग की है.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में स्थानीय लोगों के लिए सिटी बस को संचालित किया जाता था. लॉकडाउन के पहले ही बस की सेवा बंद कर दी गयी थी. लॉकडाउन के दौरान भी प्रवासी मजदूरों को देहरादून भेजने में पालिका द्वारा बसों की सेवा नहीं दी गई.