उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में सिटी बस चलाने की मांग - स्थानीय लोगों को आवागमन में राहत

मसूरी में सिटी बस चलाने की मांग की गई है. ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर लॉकडाउन से पूर्व संचालित सिटी बस को दोबारा चलाने की मांग की है.

mussoorie news
मसूरी में सिटी बस संचालित करने की मांग.

By

Published : Jun 4, 2020, 12:41 PM IST

मसूरी: लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवाजाही में समस्याएं आ रही हैं. ऐसे में लोग सिटी बस को दोबारा संचालित करने की मांग कर रहे हैं. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर लॉकडाउन से पूर्व में संचालित सिटी बस को दोबारा चलाने की मांग की है.

मसूरी में सिटी बस संचालित करने की मांग.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में स्थानीय लोगों के लिए सिटी बस को संचालित किया जाता था. लॉकडाउन के पहले ही बस की सेवा बंद कर दी गयी थी. लॉकडाउन के दौरान भी प्रवासी मजदूरों को देहरादून भेजने में पालिका द्वारा बसों की सेवा नहीं दी गई.

यह भी पढ़ें:गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर, शिक्षा मंत्री बोले-बढ़ेगा मानदेय

उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण एक बस मसूरी के हुसैनगंज के पास सड़क किनारे खस्ताहाल खड़ी है. इसमें अक्सर कुछ लोग शराब पीते और ताश खेलते हुए नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता के हित में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने पालिका प्रशासन से जल्द सिटी बस को संचालित करने की मांग की है. मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि पालिका द्वारा संचालित सिटी बस की जांच करवाई जाएगी. बस को संचालित किया जाएगा जिससे मसूरी की जनता को लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details