उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

क्षतिग्रस्त बाटाघाट रोड दे रही हादसों को न्योता, चैन की नींद सो रहे अधिकारी

बाटाघाट की मुख्य सड़क 3 साल पहले बरसात में गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस घटना में एक एक बच्चे को भी जान से हाथ गंवाना पड़ा था. मगर वाबजूद इसके आजतक राष्ट्रीय राजमार्ग के लापरवाह अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे हैं.

damaged-bataghat-road
क्षतिग्रस्त बाटाघाट रोड दे रही हादसों को न्यो

By

Published : Jan 26, 2020, 3:29 AM IST

Updated : Jan 26, 2020, 2:25 PM IST

मसूरी: टिहरी बाईपास धनोल्टी रोड बाटाघाट की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण यातायात पर खास असर पड़ रहा है. इतना ही नहीं मुख्य सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां पर दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं. जिसके कारण इस रास्ते पर सफर करना मौत को दावत देने से कम साबित नहीं हो रहा है.

क्षतिग्रस्त बाटाघाट रोड दे रही हादसों को न्यो

बता दें की बाटाघाट की मुख्य सड़क 3 साल पहले बरसात में गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस घटना में एक एक बच्चे को भी जान से हाथ गंवाना पड़ा था. वाबजूद इसके आजतक राष्ट्रीय राजमार्ग के लापरवाह अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. नतीजा आज भी ये सड़क उसी हाल में है जैसे तीन साल पहले थी.

पढ़ें-कोरोनावायरस को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, बाहर से आने वाले यात्रियों की हो रही जांच

स्थानीय निवासी देवेंद्र का कहना है कि तीन सालों से ये मार्ग क्षतिग्रस्त पड़ा है मगर अधिकारी कुछ करने को तैयार नहीं है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार इस सड़क को बनाने की मांग की गई मगर अधिकारी इस ओर ध्यान को तैयार ही नहीं हैं.जिसके कारण लोगों में भी खासा रोष है.

पढ़ें-गजब! एक ही दुकान में चोरों ने पांचवीं बार की चोरी, नींद में पुलिस प्रशासन

उन्होंने कहा क्षतिग्रस्त सड़क होने से यहां लगातार जाम की समस्या भी बढ़ रही है. बर्फबारी के दौरान भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क को लेकर शासन को बजट भेजा गया है. जैसे ही बजट पास होगा सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 26, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details