मसूरी:देहरादून के मसूरी में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने 14 हजार रुपए की साइबर ठगी की. घटना की सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मसूरी शहर में रहने वाले ललित मोहन शर्मा के पास एक फोन आया. साइबर ठगों ने ललित मोहन को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और अमाउंट सेटलमेंट की बात कही. इस दौरान साइबर ठग ने ललित से उनके मोबाइल फोन पर आया ओटीपी पूछा. इस दौरान ललित ने साइबर ठग को ओटीपी नंबर दे दिया. जिसके बाद उनके खाते से 14,140 रुपए कट गए.