उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 14 हजार, जांच में जुटी पुलिस - Kotwal Devendra Aswal

मसूरी में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 14 हजार रुपए उड़ा लिए. घटना की जानकारी होने पर व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी.

etv bharat
मसूरी कोतवाली पुलिस

By

Published : Apr 12, 2021, 5:49 PM IST

मसूरी:देहरादून के मसूरी में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने 14 हजार रुपए की साइबर ठगी की. घटना की सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, मसूरी शहर में रहने वाले ललित मोहन शर्मा के पास एक फोन आया. साइबर ठगों ने ललित मोहन को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और अमाउंट सेटलमेंट की बात कही. इस दौरान साइबर ठग ने ललित से उनके मोबाइल फोन पर आया ओटीपी पूछा. इस दौरान ललित ने साइबर ठग को ओटीपी नंबर दे दिया. जिसके बाद उनके खाते से 14,140 रुपए कट गए.

ये भी पढ़ें:साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 1 लाख रुपए, पीड़ित की गुहार पर डीजीपी ने दिलाए वापस

जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. मामले में कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details