उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत - कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

प्रदेश में कोरोना का कहर बरपा रहा है. वहीं मसूरी में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है.

mussoorie
कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत

By

Published : May 2, 2021, 7:25 AM IST

मसूरी:प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा. मसूरी के कोविड सेंटर उपजिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. शनिवार देर शाम को एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उपजिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई.

उपजिला चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मृतक कारगी चौक देहरादून का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति को दो दिन पूर्व उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था. ऑक्सीजन सैचुरेशन कम होने की वजह से उनकी मौत हो गयी है. चिकित्सक ने बताया कि मृतक का ऑक्सीजन लेवल कम था. इसलिए उन्हें पूर्व में ही देहरादून जाने की सलाह दी गयी थी, लेकिन मरीज नहीं माना.

पढ़े:सुशीला तिवारी अस्पताल में 21 कोरोना संक्रमितों की मौत, 150 की हालत गंभीर

डॉ. राणा ने बताया कि मृतक का भाई भी उपजिला चिकित्सालय में ही कोरोना संक्रमण के चलते उपचार हेतु भर्ती है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details