मसूरी: किसानों की बर्बाद हुई फसल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बारिश से बर्बाद हुई फसल का जल्द मुआवजा देने की मांग की. साथ ही उन्होंने किसानों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की भी मांग की.
नगर किसान कांग्रेस अध्यक्ष माधुरी टम्टा और कार्यकर्ता संध्या ने कहा कि भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी के आह्वान पर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की लॉकडाउन में बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का काफी नुकसान हुआ है. वहीं प्रदेश सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है. जिससे किसानों में खासा रोष है.