उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी फिल्म कॉन्क्लेव में पहुंची कई फिल्मी हस्तियां, सीएम से की मुलाकात - rivendra Singh Rawat announcements in Film Conclave

सीएम ने कहा कि फिल्मों के लिए उत्तराखंड सरकार 1.5 करोड रुपये की सब्सिडी देने का काम कर रही है. ये सब्सिडी छोटे निर्माताओं के लिए महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के सहयोग के बाद प्रदेश में फिल्मों के लिए अच्छा माहौल बन पाएगा.

मसूरी फिल्म कॉन्क्लेव में पहुंचे सीएम

By

Published : Nov 8, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 9:06 PM IST

मसूरी: शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत फिल्म कॉन्क्लेव में भाग लेने मसूरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों से बातचीत करते हुए तमाम सुझाव लिए. जिसके बाद सीएम ने कई घोषणाएं की. जिसमें उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने के लिए रणनीति तैयार करने के साथ ही फिल्म शूटिंग के लिहाज से प्रदेश को और भी फ्रैंडली बनाने की बात कही गई.

मसूरी फिल्म कॉन्क्लेव में पहुंची कई फिल्मी हस्तियां

इस दौरान सीएम ने कहा कि फिल्मों के लिए उत्तराखंड सरकार 1.5 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का काम कर रही है. ये सब्सिडी छोटे निर्माताओं के लिए महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के सहयोग के बाद प्रदेश में फिल्मों के लिए अच्छा माहौल बन पाएगा. इसके बाद भी अगर किसी तरह की दिक्कतें आती हैं तो उन्हें दूर किया जाएगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोटद्वार में शकुंतलम फिल्म टेलीविजन इंस्टिट्यूट हो चुका है. इसका लाभ फिल्म से जुड़े लोगों को मिलेगा. यहां पर सभी प्रकार के टेक्निकल स्टाफ और इक्विपमेंट्स के साथ हाई क्लास कैमरा उपलब्ध होंगे.

पढ़ें-रुद्रपुर: बेकरी शॉप में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कंटेंट क्रिएशन ग्रुप और प्रोडक्शन फैसिलिटेशन ग्रुप होने की बात कही गयी थी. जिसे लेकर उनके द्वारा दोनों ग्रुपों का गठन करने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में फिल्म सिटी का भी निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए एक फिल्म डायरेक्टरी भी जल्द बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि एमएएमआई फिल्म फेस्टिवल की सहायता से उत्तराखंड में भी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कराया जाएगा. जिसमें स्थानीय फिल्मों के साथ देश के विभिन्न राज्यों की विभिन्न भाषाओं की फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा.

Last Updated : Nov 8, 2019, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details