उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रंगों में सराबोर हुई पहाड़ों की रानी मसूरी, विदेशी पर्यटकों ने भी होली पर जमकर लगाए ठुमके - celebration of holi in mussoorie

होली पर लोगों ने एक दूसरे के ऊपर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. साथ ही घर में विशेष तौर से तैयार किए गए पकवान को मेहमानों को परोसा. वहीं मसूरी के माल रोड पर देश-विदेश से आए हुए पर्यटकों ने भी होली का जमकर आनंद लिया.

मसूरी में होली के पर्व की धूम

By

Published : Mar 22, 2019, 1:28 AM IST

मसूरी:जहां एक ओर पूरा देश होली के रंगों में सराबोर है, वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में होली के पर्व का अलग ही धूम देखने को मिली. यहां होली पारंपरिक तरीके से मनाई गई. इस मौके पर लोगों ने जमकर डांस किया और एक दूसरे पर गुलाल लगाया. साथ ही गले मिलकर होली की बधाई दी. यहीं नहीं यहां आए देश-विदेश के पर्यटकों ने भी होली का जमकर लुत्फ उठाया.

पढ़ें-क्या आपने कभी देखी है उत्तराखंड की जौनसारी होली, पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने ऐसे मनाया रंगों का पर्व


लगातार पिछले दो दिनों से हो रही बारिश और बूंदाबांदी के बाद गुरुवार को मौसम खुला रहा. जिससे लोगों ने जमकर होली खेली. होली को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. यहां लोगों ने एक दूसरे के ऊपर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही घर में विशेष तौर से तैयार किए गए पकवान को मेहमानों को परोसा. वहीं मसूरी के माल रोड पर देश-विदेश से आए हुए पर्यटकों ने भी होली का जमकर आनंद लिया.

मसूरी में होली के पर्व की धूम


इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने भी सभी शहर और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि यहां सभी धर्मों के लोग आपस में होली मना कर भाईचारे का संदेश देने का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details