मसूरी:बुधवार को कैंपटी रोड जीरो प्वाइंट के पास पेड़ के गिरने से घंटों मार्ग बाधित रहा. जिससे कैंपटी आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. पेड़ गिरने की सूचना पर मसूरी फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और पेड़ काटकर यातायात शुरू कराया.
इस दौरान स्थानीय निवासी देवचंद कुमाई ने कहा कि सुबह के समय अचानक कैंपटी मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिर गया. इसकी वजह से काफी देर तक मार्ग बाधित हो गया था. उन्होंने बताया कि कैंपटी से आने-जाने वाले लोग रास्ते में ही गए थे. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने पेड़ गिरने की सूचना फायर सर्विस को दी जिसके बाद फायर कर्मियों ने मशीन से पेड़ को काटकर हटाया.