उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नये साल पर पर्यटकों को नहीं मिला जाम का झाम, मसूरी में रहे पुख्ता इंतजाम - new year in mussoorie

मसूरी की यातायात समस्या को लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सभी अधिकारियों संग बेहतर प्लानिंग की, जिसका नतीजा ये निकला कि पिछले सालों के मुकाबले नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात समस्या देखने को नहीं मिली.

mussoorie
नये साल पर मिला बेहतर ट्रैफिक इंतजाम.

By

Published : Jan 2, 2020, 7:12 AM IST

मसूरीःनए साल के पूर्व संध्या पर प्रदेश में प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिसके चलते मसूरी में नए साल की पूर्व संध्या पर किसी प्रकार का जाम देखने को नहीं मिला. पिछले साल 3800 वाहनों का आवागमन मसूरी में हुआ था. वहीं इस बार मसूरी में बस, कार और टू-व्हीलर सहित करीब 4500 वाहनों का आवागमन हुआ है. एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर करीब एक महीने पहले ही नववर्ष के लिए तैयारी शुरू कर दी गई थी जिसका परिणाम नववर्ष की संध्या पर देखने को मिला.

बता दें कि मसूरी की यातायात समस्या को लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पूरी प्लानिंग की थी, जिसके तहत मसूरी के साथ-साथ जनपद के अन्य स्थानों पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात समस्या देखने को नहीं मिली. एसएसपी ने पिछले साल आने वाले वाहनों का विश्लेषण किया था साथ ही मसूरी आने जाने वाले रूट मैप के हैंड पम्पलेट बनाकर बाहर से आने वाले यात्रियों को वितरित किए गये जिसका नतीजा यह रहा कि इस बार मसूरी के साथ-साथ जनपद में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को नहीं मिली.

पढ़ें-जेल प्रशासन ने कैदियों को दी सौगात, बांटे जैकेट

एसएसपी ने सभी पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रअधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ कार्य योजना बनाई थी. जिसमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर देहरादून और मसूरी आने वाले लोगों और यातायात के दबाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पूरे जनपद में 9 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बैरियर लगाकर स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया था. प्रत्येक पुलिसकर्मियों को मसूरी के रूट मैप का अलग से चार्ट दिया गया था. साथ ही एक पार्किंग फुल होने पर वाहनों को दूसरी पार्किंग में भेजने के निर्देश दे दिए गए थे

इस प्रकार से बनाई गयी थी योजना

  • विकासनगर, कुल्हाल, आशा रोड़ी, रायवाला और ऋषिकेश की ओर से शहर के अंदर आने वाले वाहनों और वापस जाने वाले वाहनों का अलग-अलग रूट मैप तैयार किया गया था.
  • विकासनगर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को प्रेम नगर से बल्लूपुर होकर कैंट होते हुए जोहड़ी की तरफ से मसूरी की ओर ट्रैफिक भेजा गया था.
  • आशारोड़ी की तरफ से आने वाले यातायात को ट्रांसपोर्ट नगर से जीएमएस रोड होते हुए बल्लूपुर होकर कैंट होते हुए जोहड़ी से मसूरी की ओर भेजा गया था.
  • रायवाला की ओर से आने वाले यातायात को भानियावाला तिराहा से राइट टर्न कराते हुए थानों रोड से रायपुर स्टेडियम होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए राजपुर से मसूरी की ओर ट्रैफिक भेजा गया था.
  • ऋषिकेश की तरफ से आने वाले यातायात को रानीपोखरी से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा होकर थानों रोड होते हुए रायपुर स्टेडियम से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होकर राजपुर होते हुए मसूरी की ओर ट्रैफिक भेजा गया था.

दरअसल, बाहर से आने वाले सभी वाहनों को रोककर वाहन चालक को मसूरी के रूट मैप एंड पंपलेट वितरित किए गए थे, जिसमें किलोमीटर के हिसाब से मसूरी की दूरी को काफी आसान शब्दों में समझाया गया था साथ ही मसूरी की ओर जाने वाली रूट को डायरेक्शन चिन्हों के माध्यम से दर्शाया गया था, जिससे बाहर से आने वाले वाहन चालकों को रूट की आसानी से जानकारी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details