उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी की खूबसूरत वादियों में अभिनेता शालीन कर रहे शूटिंग, 14 फरवरी को होगी एल्बम रिलीज - लव के फंडे के अभिनेता शालीन भनोट

बॉलीवुड अभिनेता शालीन भनोट इन दिनों मसूरी में अपने आने वाले एल्बम के गाने की शूटिंग कर रहे हैं. शालीन भनोट का यह एल्बम 14 फरवरी को रिलीज होगा.

actor shaleen bhanot
मसूरी में एल्बम की शूटिंग करते दिखे अभिनेता शालीन.

By

Published : Jan 22, 2020, 11:05 PM IST

मसूरी:लव के फंडे और प्यारे मोहन जैसी फिल्मों में किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता शालीन भनोट बुधवार को पहाड़ों की रानी मसूरी में आए हैं. फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ शालीन भनोट स्टार परिवार पुरस्कार में पसंदीदा खलनायक के लिए भी नवाजे गए हैं. बता दें कि शालीन अपनी एल्बम के गाने की शूटिंग कर मसूरी के विभिन्न खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद करते नजर आए. गाने में शालीन भनोट मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

मसूरी में एल्बम की शूटिंग करते दिखे अभिनेता शालीन.

शालीन भनोट ने कहा कि वह मसूरी के खूबसूरत नजारों के साथ प्राकृतिक सौंदर्य की मुरीद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी में फिल्म और टेली फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं. सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए. साथ ही कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पिछले दिनों फिल्म नीति को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. आने वाले समय में फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि वह मसूरी में अपने नए एल्बम के गाने की शूटिंग से बहुत खुश हैं.

यह भी पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग मां-बेटे का रेता गला, इलाके में फैली सनसनी

उन्होंने कहा कि मसूरी से सुंदर दूसरी कोई जगह नहीं है. वह विदेशों में शूटिंग के लिए जाने वाले लोगों से आग्रह करना चाहते हैं कि वहां विदेश जाने से पहले मसूरी को आकर देखें. उन्होंने यह कहा कि शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और यह एल्बम 14 फरवरी को रिलीज होगा. वर्तमान में वह नागिन फोर टेलीफिल्म के साथ ही सोनी टेलीविजन के लव कुश टीवी शो में रावण का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि एमसीएम प्रोडक्शन के इस म्यूजिक एल्बम के गीतों को सुनने और देखने के बाद लोगों को गाने के साथ ही मसूरी की वादियां से भी अच्छी लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details