मसूरी:शहर के घंटाघर सर्वे चौक पर चोर लक्की ज्वेलर्स की शॉप से हजारों रुपये के सोने के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए. घटना के बाद से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दो महिलाएं चोरी की फिराक से लक्की ज्वेलर्स की दुकान में गईं. जहां उन्होंने शॉप पर मौजूद महिला को नोज पिन दिखाने और अन्य सामान दिखाने को कहा. वहीं, कुछ ही देर बाद एक आदमी ने पीछे से आकर उन्हें और भी सामान दिखाने को कहा. इस दौरान तीनों ने मिलकर दुकान पर मौजूद महिला को गुमराह कर दुकान से हजारों के सामान पर हाथ साफ कर लिया.