मसूरी:आज मॉल रोड स्थित शहीद स्थल पर आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड पुलिस के शहीद घोड़े शक्तिमान को उसके शहीदी दिवस के अवसर पर श्रद्धाजंलि दी. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि आज शक्तिमान की कुर्बानी को भुला दिया गया है, जो बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है.
पिरसाली ने कहा कि शक्तिमान को केवल पशु न समझा जाए क्योंकि वो एक जवान की तरह अपने कर्तव्य पर मुस्तैद था. वो अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुआ है. उसके बलिदान को सम्मान दिया जाना चाहिए. पिरशाली ने यह भी कहा कि इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के माध्यम से आम आदमी पार्टी ये संदेश देना चाहती है कि शक्तिमान की कुर्बानी को हल्के में न लिया जाए.
पढे़ें- कोरोना को लेकर सीएम तीरथ का बड़ा एक्शन, सभी ट्रांसफर आदेश स्थगित
आम आदमी पार्टी ने शक्तिमान की प्रतिमा को सार्वजनिक स्थान पर लगाए जाने की और हर वर्ष विशेष सम्मान प्रकट करते हुए उसके शहीदी दिवस को मनाने जाने की मांग की.
गौर हो उत्तराखंड में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पुलिस के घोड़े शक्तिमान की मौत का कथित आरोप मसूरी विधायक गणेश जोशी पर लगा था. साथ ही इस मामले में विधायक गणेश जोशी पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. घटना में घायल शक्तिमान की बाद में मौत हो गयी थी, तब इस मामले में प्रदेश में जमकर सियासत हुई थी.शक्तिमान मामले में गणेश जोशी और उनके समर्थकों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में जोशी को जेल भी जाना पड़ा था,हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गयी थी.