मसूरी:शिफन कोर्ट में रह रहे 84 परिवारों में से करीब 90 प्रतिशत लोगों ने मकान खाली कर दिए हैं. गुरुवार को एसडीएम मसूरी मनीष कुमार, अधिशासी अधिकारी एमएल शाह और मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने शिफन कोर्ट का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान शिफन कोर्ट में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को तय समय सीमा के तहत सरकारी जमीन खाली करने के निर्देश दिये गये थे.
जिसके बाद आज करीब 90 प्रतिशत लोगों ने यहां मकान खाली कर दिए हैं. वहीं, अभी कुछ लोगों के घरों में ताले लगे हुए हैं. उन्हें खाली करवाने के लिये जल्द कार्रवाई की जाएगी. मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि 11 और 12 सितंबर को शिफन कोर्ट को पूरी तरीके से अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की जा सकती है.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई