उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने गटका विषाक्त पदार्थ, मौत - young man swallowed toxic substance in In Kashipur

काशीपुर में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

young-man-swallowed-toxic-substance-in-in-kashipur
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने गटका विषाक्त पद्धार्थ,

By

Published : Aug 23, 2021, 9:44 PM IST

काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में एक युवक ने विषाक्त पदार्थ गटक लिया. युवक बेहोशी की हालत में बेडरूम में पड़ा मिला. परिजनों ने इसकी सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दी. जिसके बाद युवक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक आइटीआई थाना अंतर्गत कुंडेश्वरी रोड साईं धाम कॉलोनी निवासी अंशु बजाज की साल 2013 में स्नेहा नाम की एक बंगाली लड़की से लव मैरिज हुआ था. इस रिश्ते में परिवार की भी सहमति थी. शादी के कुछ दिन बाद अंशु अपनी पत्नी स्नेहा को लेकर इसी कॉलोनी में माता-पिता से अलग किराए पर रहने लगा. घर के समीप ही उसकी पत्नी स्नेहा क्रिस्टल डेंटल क्लीनिक चलाया करती थीं, जिस पर अंशु बजाज भी बैठता था.

पढ़ें-पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा ने पहाड़ को दिया 'जीत का मंत्र', हिमालय के थे रक्षक

अंशु की शादी को 8 साल हो चुके है. दोनों के कोई बच्चे नहीं थे. अंशु दो भाईयों में बड़ा था. परिजनों के मुताबिक पति पत्नी में झगड़ा होता रहता था. बताया जा रहा है कि बीते रविवार शाम लगभग 5 बजे जब अंशु बजाज की पत्नी स्नेहा ससुराल गई थी, तब उसके पति ने जहर खा लिया. हालत गंभीर होने पर जैसे ही परिजनों को इसका पता चला वह उसे लेकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details