उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

काशीपुर के बाजपुर रोड पर खानाबदोश परिवार की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव,

By

Published : Jul 19, 2019, 7:03 PM IST

काशीपुर:बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल के पास खानाबदोश परिवार की एक महिला की आज सुबह करीब 7 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव.

मृतका के पति ने कहा कि उसकी पत्नी ने सुबह नाश्ते के बाद कोल्ड्रिंक पिया था. फिर वो किसी काम से बाहर चला गया. जब वो घर लौटा तो उसकी पत्नी उल्टी कर रही थी. जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें:देहरादून के रजत ने बनाई दिल की बीमारी का पता लगाने वाली डिवाइस, स्टार्टअप को मिली टॉप-20 में जगह

पुलिस के मुताबिक, आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका और उसके पति के बीच आए दिन लड़ाई होती रहती थी. साथ ही पति शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट भी किया करता था. मृतका की तीन बेटियां हैं. जिनमें से दो की शादी हो चुकी है, जबकि एक अभी अविवाहित है.

वहीं, एएसपी जगदीश चंद्र ने कहा कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details