उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

वर्ल्ड कप 2019: भारत की जीत के लिए काशीपुर में क्रिकेट प्रेमी कर रहे दुआ, बाजारों में सन्नाटा - काशीपुर

वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा है.  क्रिकेट प्रेमियों में भारत की जीत के लिए जुनून दिखाई दे रहा है. वहीं काशीपुर के क्रिकेट प्रेमियों में भी मैच को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है

वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहा मैच देखते क्रिकेट प्रेमी.

By

Published : Jun 9, 2019, 8:20 PM IST

काशीपुर: रविवार को वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों में भारत की जीत के लिए जुनून दिखाई दे रहा है. वहीं काशीपुर के क्रिकेट प्रेमियों में भी मैच को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. नगर के लोगों की नजरें दिन से ही मैच पर गड़ी हुई हैं. साथ ही लोग जगह-जगह भारत की जीत को लेकर दुआएं मांग रहे हैं.

वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में लोगों की नजरें दिन से ही मैच पर गढ़ी हुई हैं.

बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से चल रहा है. दोनों टीमें 20 साल बाद इग्लैंड के मैदान पर आमने-सामने हैं. साल 1999 में हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. टीम इंडिया 2011 तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में 8 साल से जीत दर्ज नहीं कर पाई थी.

साल 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारत को जीत मिली. लेकिन साल 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं नगर के क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि इस बार भारतीय टीम से बेहतर प्रदर्शन करेगी और वर्ल्ड कप जीतेगी. आज के मैच के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. लोग टीवी और मोबाइल पर मैच में नजरें गढ़ाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details