उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

काशीपुर: अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्धा समेत दो की मौत - शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

काशीपुर के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक वृद्धा समेत एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

road accident in kashipur
सड़क हादसों में दो की मौत

By

Published : Dec 10, 2019, 10:18 PM IST

काशीपुर: शहर के दो अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्धा समेत दो की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि काशीपुर में पहला हादसा मोहल्ला किला निवासी 75 वर्षीय चंद्रावती के साथ हुआ. चंद्रावती शहर में फेरी लगाकर बेर, अमरूद आदि फल बेच रही थी. तभी अचानक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित गति से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल चंद्रावती को सीपीयू के जवानों ने आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार का पता लगाने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:कोटद्वार: हाथी के बच्चे की मौत से वन महकमे में मचा हड़कंप

वहीं, दूसरा हादसा अलीगंज रोड पर हुआ. एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की शिनाख्त थाना बाजपुर निवासी शिशुपाल सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अलीगंज रोड पर बाली पेट्रोल पंप के पास राइस मिल से चावल लेकर काशीपुर आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके बाद घायल शिशुपाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details