काशीपुर: शहर के दो अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्धा समेत दो की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि काशीपुर में पहला हादसा मोहल्ला किला निवासी 75 वर्षीय चंद्रावती के साथ हुआ. चंद्रावती शहर में फेरी लगाकर बेर, अमरूद आदि फल बेच रही थी. तभी अचानक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित गति से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल चंद्रावती को सीपीयू के जवानों ने आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार का पता लगाने में जुट गई है.