उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

काशीपुर: 59 नशे के इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार - 59 नशे के इंजेक्शनों के साथ दो गिरफ्तार

जिले की पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए साढ़े चार दर्जन से अधिक नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं. इसके साथ ही दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों युवकों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया है.

Etv Bharat
नशे के इंजेक्शनो के जखीरे के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2019, 9:03 PM IST

काशीपुर:जनपद की पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पिछले कुछ समय से पुलिस ने अभियान में पकड़े गए कई आरोपियों को जेल भेजा है. इस दैरान बुधवार को महेशपुरा के रहने वाले दो युवकों को पुलिस ने नशे के 59 इंजेक्शन के साथ धर दबोचा.

नशे के इंजेक्शनो के जखीरे के साथ दो गिरफ्तार

यह भी पढ़े:सड़क पर रेत या बजरी डालकर किया अतिक्रमण तो पड़ेगा महंगा

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी हरपाल के पास से 29 इंजेक्शन और आरोपी मोहम्मद वसीम के पास से नशे के 30 इंजेक्शन बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर न्यायलय के समक्ष पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details