काशीपुर: नगर में बीते 27 जून को आईटीआई थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली के मामले का सोमवार को एएसपी जगदीश चंद्र ने खुलासा कर दिया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि 27 जून को भारत सिंह निवासी आवास विकास ने पुलिस को UK 18 J 3697 नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी होने की तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी. वहीं सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने काशीपुर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किए ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद कर लिए हैं.