उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

आईटीआई थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपी.

By

Published : Jul 1, 2019, 5:21 PM IST

काशीपुर: नगर में बीते 27 जून को आईटीआई थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली के मामले का सोमवार को एएसपी जगदीश चंद्र ने खुलासा कर दिया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

बता दें कि 27 जून को भारत सिंह निवासी आवास विकास ने पुलिस को UK 18 J 3697 नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी होने की तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी. वहीं सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने काशीपुर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किए ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद कर लिए हैं.

ये भी पढ़े:हरिद्वार में शराबियों ने महिलाओं से की अश्लील हरकत, आरोपियों में एक महिला भी, भीड़ ने जमकर की पिटाई

अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि दोनों आरोपी भोजराज पुत्र ज्वाला प्रसाद और बलवीर सिंह पुत्र भोले बदायूं उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जिन्हें मुखबिर की सूचना पर चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details