उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बंद फैक्ट्री में चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये दो शातिर, मामला दर्ज - Kashipur latest news

महुआखेड़ा गंज की बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करते हुए दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ा गया है.

theft-in-closed-factory-in-mahuakheda-ganj
बंद फैक्ट्री में चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये दो चार

By

Published : Mar 15, 2020, 8:34 PM IST

काशीपुर: महुआखेड़ा गंज की एक बंद फैक्ट्री से चोरी करते हुए दो चोरों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा है. जिसके बाद इन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

महुआखेड़ा गंज में काफी समय से बंद पड़ी लिलिपुट फैक्ट्री में बीती रात दो चोर घुस गए. जिसकी सूचना कुछ लोगों ने फैक्ट्री मालिक के भाई संदीप कुमार सिंह को दी. घटना की सूचना मिलते ही संदीप कुमार अपने एक और साथी के साथ फैक्ट्री पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों चोरों को रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा.

बंद फैक्ट्री में चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये दो चार

पढ़ें-राजधानी के इन स्कूलों को नहीं कोरोना का खौफ, आदेश के बाद भी खुले रहे कई स्कूल

पूछताछ में चोरों ने अपना नाम नासिर और सोनू सिंह बताया. पकड़े गये आरोपियों से प्लास्टिक के कट्टे में चोरी किए गए रेलिंग के टुकड़े, हथौड़ी, आरी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. चोरों ने बताया कि इससे पहले भी वह इस फैक्ट्री से लोहा और अन्य सामान चुरा चुके हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने चोरों को पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details