मसूरी/काशीपुर/डोइवाला: उत्तराखंड में इन दिनों छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां देखने को मिल रही है. अलग-अलग शहरों के कॉलेजों में प्रत्याशी छात्रों को लुभाने की कोशिश में लगे हुए है. ताकि इस चुनाव में वो जीत का परचम लहरा सके.
मसूरी के एमपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर विधायक गणेश जोशी ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उनको जीत का मंत्र दिया. इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि एबीवीपी छात्रों द्वारा इसके लिए काम किया गया है. एबीवीपी राष्ट्रवादी संगठन है जो राष्ट्र और सामाजिक हित की बात करता है. साथ ही कहा कि पिछली बार मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के अध्यक्ष पद की सीट 186 मतों से जीती थी और इस बार भी छात्रों के सहयोग से भारी मतों से जीत हासिल करेंगी.
पढ़ें:ऋषिकेश को सीएम ने दी सौगात, किया करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास
काशीपुर में राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होना है. शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन और कॉलेज प्रशासन ने कमर कस ली है. चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए महाविद्यालय में कुल 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही मतगणना की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. काशीपुर उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह तोमर ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.