काशीपुर:जिले में अवैध शराब माफिया के हौसले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते माफिया में न तो कानून का डर है और न ही अधिकारियों का खौफ है. आलम यह है कि कार्रवाई करने के लिए जाने वाली पुलिस पर शराब माफिया हमला करने से भी पीछे नहीं हटते हैं.
बता दें कि मामला कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम रामपुरा का है. मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब पकड़ने गांव रामपुरा गई कुंडेश्वरी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और पकड़े गए दोनों बदमाशों को छुड़ा लिया. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई.