काशीपुर: लापरवाही पुलिस अधिकारियों पर एसएसपी कड़ा एक्शन ले रहे हैं. एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह काम में लापरवाही बरतने पर कुंडा थाना प्रभारी राजेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, इससे पहले काम में लापरवाही बरतने पर एसएसपी उधम सिंह नगर ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज कुमार, बाजपुर कोतवाली प्रभारी, जसपुर कोतवाल उमेद सिंह दानू, बाजपुर के बरहनी पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल पर भी कार्रवाई कर चुके हैं.
एक्शन में SSP, लापरवाही के चलते कुंडा थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर - अन्य अधिकारियों पर भी गिरी गाज
काम में लापरवाही के चलते एसएसपी उधम सिंह नगर ने कुंडा थाना प्रभारी राजेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है.
यह भी पढ़ें:एक जुलाई से श्रद्धालु कर सकेंगे जागेश्वर धाम के दर्शन, सोशल-डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
बताया जा रहा है कि कुंडा थाने में 22 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की के गायब होने का मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें थानाध्यक्ष द्वारा लापरवाही की बात सामने आई है. जिसकी जांच एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने अपने स्तर से कराई और जांच रिपोर्ट में थानाध्यक्ष राजेश यादव की लापरवाही सामने आई. जिस पर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने थानाध्यक्ष राजेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, एसआई विनोद फर्त्याल को नया कुंडा थाना प्रभारी बनाया गया है.