काशीपुर: प्रदेश में विधानसभा में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं. अब ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है. पार्टियों में इधर से उधर होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी के तहत काशीपुर विधानसभा सीट पर आज देर शाम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों समेत कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित किसान कांग्रेस के महानगर कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल और किसान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह ने कहा भाजपा ने किसानों के साथ अत्याचार किया. उसके बाद ही उन्होंने राजनीति का रूख किया. उन्होंने कहा अगर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ती है तो कांग्रेस का नुकसान होता.
पढ़ें-देवप्रयाग विधानसभा सीट: जहां सास-बहू के संगम से बनी गंगा, क्या कहती है वहां की जनता