उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अफवाह ने कराई पुलिस और स्थानीय लोगों की परेड, घंटो चला सर्च ऑपरेशन

काशीपुर के कुंडा में एक अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी. आनन-फानन में पुलिस और स्थानीय लोगों ने सर्च ऑपरेशन चलाया.लेकिन घटना कोरी अफवाह साबित हुई.

अफवाह ने कराई पुलिस और स्थानीय लोगों की परेड.

By

Published : Oct 8, 2019, 9:54 AM IST

काशीपुर:कुंडा थाना क्षेत्र में एक अफवाह ने पुलिस और लोगों के होश उड़ा दिए. जहां एक मूक-बधिर महिला द्वारा बच्चे का गला काटने के इशारों ने लोगों में खौफजदा कर दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही आनन-फानन में कुंडा थाना क्षेत्र और आसपास की पुलिस चौकी इंचार्ज बल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र की कांबिंग की गई. लेकिन सूचना अफवाह निकली. जिसके बाद क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.

कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी से बीते 24 जून को आयुष नामक एक मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसका अभी तक कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई. वही कुंडा थाना क्षेत्र स्थित कुंडा ओर सुल्तानगढ़ लालपुर कॉलोनी के बीच बन रही फोरलेन पर एक मूक-बधिर महिला किसी काम से गई थी. मूकबधिर महिला कुंडा हरियावाला रोड पर आकर जोर- जोर से चिल्लाने लगी. साथ ही लोगों को एक बच्चे के गला काटने और झाड़ियों में ले जाने का इशारे करने लगी. जिसके बाद आसपास के कुंडा लालपुर, सुल्तानगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो नहीं लगाने पर BJP विधायक देशराज ने दी FIR करवाने की धमकी

किसी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी. सूचना मिलते ही कुंडा थाना अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में सभी चौकियों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्चे को ले जाने वाले आरोपियों की तलाश में आसपास के क्षेत्र एवं जंगल, नदी-नालों, खेत तथा झाड़ियों में सर्च आपरेशन चलाया. लेकिन काफी खोजबीन के बाद कुछ नहीं मिला. पूरी घटना कोरी अफवाह निकली. थानाध्यक्ष राजेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वहां पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया.जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details