काशीपुर: जिले में आज एसडीएम ने सहकारी समिति के गोदाम पर खाद के कट्टों की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर छापा मारा. जिसमें खाद के कट्टों के स्टॉक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 242 खाद के कट्टों के वितरण को लेकर वहां मौजूद कर्मचारी और अधिकारी एसडीएम को संतोष जनक जबाव नहीं दे पाए.
बता दें कि आज उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने चीमा चौराहे के पास स्थित सहकारी समिति के गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान वहां खाद ले रहे किसानों की भी जांच हुई. दरअसल उपजिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि गैर किसानों को खाद के कट्टे दिए जा रहे हैं. मौके पर मौजूद समिति कर्मी मौजूदा स्टॉक के 800 कट्टों के वितरण को फिलहाल सही दिखा पाए, लेकिन पूर्व स्टाक के 242 कट्टों को लेकर वे एसडीएम को संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए.