उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

काशीपुर: समर्पण फाउंडेशन का वृक्षारोपण अभियान - अभियान लोकपर्व हरेला तक चलाया जाएगा

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर काशीपुर में समर्पण फाउंडेशन और मान्यता प्राप्त विद्यालय संघ ने वृक्षारोपण अभियान चलाया.

kashipur news
काशीपुर में समर्पण फाउंडेशन ने लगाए पौधे.

By

Published : Jun 5, 2020, 3:16 PM IST

काशीपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे उत्तराखंड में जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी दौरान काशीपुर में समर्पण फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया. मां चामुंडा देवी मंदिर परिसर में समर्पण फाउंडेशन के सदस्यों ने पूजा अर्चना के बाद पौधरोपण किया. संस्था द्वारा शुरू किया गया वृक्षारोपण अभियान लोकपर्व हरेला तक चलाया जाएगा.

पिछले दो सालों से समर्पण फाउंडेशन काशीपुर बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है. साल 2019 में काशीपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में 1 हजार पौधरोपण किए गए. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने उनकी देखभाव भी की. इस साल समर्पण फाउंडेशन ने बड़ी संख्या में वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है.

काशीपुर में समर्पण फाउंडेशन का वृक्षारोपण अभियान.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,145 पहुंची, आज मिले 60 नए मामले

वहीं, काशीपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर मान्यता प्राप्त विद्यालय संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वृक्षारोपण किया. साथ ही पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प भी लिया. बता दें कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जगह-जगह वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है. वहीं विद्यालय प्रबंधकों द्वारा खंड और उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी पौधरोपण किया गया. इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही मूल्यवान हैं, जिन्हें अधिक से अधिक लोगों को लगाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details