उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव परिणाम: यहां जानिए किस प्रत्याशी और किस संगठन ने मारी बाजी - छात्र संघ चुनाव परिणाम

सोमवार सुबह 9 बजे से शुरू हुए प्रदेश के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव दोपहर 2 बजे तक चले. जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. देर शाम चुनाव के परिणाम घोषित कर दिये गये.

छात्र संघ चुनाव परिणाम.

By

Published : Sep 10, 2019, 8:26 AM IST

नैनीताल/प्रतापनगर/सोमेश्वर/काशीपुर/कोटद्वार:आज पूरे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए. जिसमें मतदाताओं ने कई प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लिया. परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत की खुशी मनाई.

छात्र संघ चुनाव परिणाम.

रामनगर के पीएनजी महाविद्यालय में संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर भारी मतों से जीत हासिल कर एनएसयूआई ने परचम लहराया. एनएसयूआई के अमित पाल सिंह रावत ने 2213 मतों से एबीवीपी के स्वप्रिल को हराया. महाविद्यालय की प्राचार्य ने चुने गए सभी प्रत्याशियों को जीत की बधाई देते हुए शपथ दिलाई.

पढ़ें:

प्रतापनगर के फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में छात्रसंघ चुनाव निर्विरोध निर्विवाद संपन्न हुआ. जिसमें पहली बार गैर राजनीतिक दल छात्र युवा प्रजामंडल के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए. अध्यक्ष जयवीर खंडवाल, उपाध्यक्ष सोनाली पंवार, कोषाध्यक्ष किरण नौटियाल, महासचिव रविंद्र पोखरियाल, सह सचिव कुलदीप बरवान और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सौरभ कलूडा निर्विरोध निर्वाचित किए गए.

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष पर निर्दलीय प्रत्याशी राहुल धामी ने कब्जा किया है. चुनाव नतीजे में एबीवीपी दूसरे स्थान पर रहा, जबकि एनयूसीआई तीसरे स्थान पर. राहुल धामी ने एबीवीपी प्रत्याशी कमलेश भट्ट को 603 मतों से हराया है.

सोमेश्वर के हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी के प्रत्याशियों ने बड़ी जीत दर्ज की है. एबीवीपी के राहुल जलाल छात्र संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. अध्यक्ष पद के लिए राहुल जलाल को 313 और निधि भण्डारी को 147 मत मिले थे. वहीं, महासचिव पद पर जगदीश प्रसाद ने विजय हासिल की. उपाध्यक्ष पद पर गौरव नयाल ने विनय कुमार को हराया. छात्रा उपाध्यक्ष पद पर राधा किरौला ने गायत्री गोस्वामी को हराया. उपसचिव पद के पर जय कार्की, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार निर्विरोध चुने गए. इसके अलावा विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर दया बिष्ट ने ज्योति गोस्वामी को हराया.

रानीखेत के स्वर्गीय जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर ही चुनाव हुआ. अन्य सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. अध्यक्ष पद पर मनीष भैसोड़ा 41 मतों से विजयी रहे. उन्होंने बबली बिष्ट को हराया. मनीष को 531 मत प्राप्त हुए जबकि बबली को 490 मत मिले. वहीं, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर योगेश बिष्ट ने भुवन बिष्ट को 21 मतों से हराया. योगेश को 516 और भुवन को 495 मत प्राप्त हुए थे.

काशीपुर के राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के चुनाव परिणाम रात 9 बजे घोषित किए गए. अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रीत धींगरा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्पित प्रत्याशी शुभम कनौजिया को 279 वोटों से पराजित किया. छात्रा उपाध्यक्ष पद पर राखी यादव ने 901 वोट हासिल कर आदेश को 352 मतों से हराया. संयुक्त सचिव पद पर शैलेश गुप्ता ने आमिर सोहेल को 574 वोटों से हराया. वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु गौतम ने 115 वोटों से जीत दर्ज की. साथ ही विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर सौरव कुमार ने 187 वोटों से जीत हासिल की.

कोटद्वार के डॉक्टर पीतांबर दत्त बार्थवाल हिमालियन राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए. जिसमें अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई का परचम लहराया. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर पर एबीवीपी, महासचिव पद पर आर्यन ग्रुप, सह सचिव पद पर आशीष ने जीत दर्ज की.

अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के हिमांशु बोखण्डी ने एबीवीपी के तरुण ईस्टवाल को 252 वोटों से हराया. जबकि उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के भास्कर ने जय हो के मेघा को 54 वोटों से हराया. महासचिव पद पर आर्यन ग्रुप के अतुल डोबरियाल ने जय हो के अभिषेक काला को 239 वोटों से हराया. सह सचिव पद पर जय हो के आशीष ने एनएसयूआई की प्राची पांडे को 51 वोटों से हराया. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के आशीष केस्टवाल ने जय हो कि प्रियंका को 293 वोटों से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details