काशीपुर:कोतवाली अंतर्गत एक राशन डीलर द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी एक महिला ने एसपी सिटी चन्द्रमोहन सिंह को दिए प्रार्थना देकर बताया कि मदर कॉलोनी लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी एक व्यक्ति का पिछले चार साल से उसके घर आना जाना था. उसने सफेद राशनकार्ड बनवाने के लिए एक चेक, आधार कार्ड व कुछ सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवाए. आरोपी किसी न किसी बहाने से उसके घर आता था. जिसके बाद उसने उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया.