उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

काशीपुर में राशन डीलर पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, जांच तेज

काशीपुर में राशन डीलर पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता की मां ने मामले में एसपी सिटी से शिकायत की है.

ration-dealer-in-kashipur-accused-of-raping-a-minor
काशीपुर में राशन डीलर पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Mar 12, 2022, 9:06 PM IST

काशीपुर:कोतवाली अंतर्गत एक राशन डीलर द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी एक महिला ने एसपी सिटी चन्द्रमोहन सिंह को दिए प्रार्थना देकर बताया कि मदर कॉलोनी लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी एक व्यक्ति का पिछले चार साल से उसके घर आना जाना था. उसने सफेद राशनकार्ड बनवाने के लिए एक चेक, आधार कार्ड व कुछ सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवाए. आरोपी किसी न किसी बहाने से उसके घर आता था. जिसके बाद उसने उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया.

पढ़ें-धन सिंह रावत बोले- मैं सीएम पद की रेस में नहीं, अरविंद पांडे ने धामी पर भरी हामी

आरोप है कि वह अपने मदर कालोनी लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित दुकान में बुलाकर उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करता है. साथ ही परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता है. पीड़िता की मां ने बताया बीती 9 मार्च को शाम करीब 6 बजे आरोपी ने उसकी पुत्री को दुकान पर बुलाया. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी के चुंगल से छूटने के बाद पीड़िता घर पहुंची. तब उसने सारी बातें अपनी मां को बताई. पीड़िता की मां ने बताया उसी दिन रात 8 बजे आरोपी उसके घर आया. उसने गाली गलौज करते हुए उसकी बेटी के साथ मारपीट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details