उधम सिंह नगर/हल्द्वानी/काशीपुरः भीषण गर्मी के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है. उधम सिंह नगर जिले में तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी है तो वहीं हल्द्वानी में तेज आंधी के चलते कई जगहों पर बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके चलते विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है. वहीं उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में तेज बारिश के बाद कृष्णा पब्लिक स्कूल की दीवार गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया है.
आंधी और बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा. पढ़ें-नशीला पदार्थ खिलाकर ससुर ने बहू को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
काशीपुर में भारी बारिश के कारण मुरादाबाद रोड स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल की दीवार गिर गई. जिसकी चपेट में स्कूटी सवार मां-बेटे के साथ ही एक अन्य बाइक सवार आ गया. घटना में स्कूटी सवार महिला और बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतका का बेटा घायल हो गया. बताया जा रहा है कि तीनों बारिश और आंधी से बचने के लिए दीवार का सहारा लिया था, लेकिन दीवार ही मौत का कारण बन गई.
मानसून से पहले बदला उत्तराखंड का मौसम. वहीं मानसून से ठीक पहले उधम सिंह नगर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दी है. दरअसल, कुछ दिनों से उधम सिंह नगर में तापमान 40 के पार चल रहा था. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. आज अचानक मौसम ने करवट बदलते हुए लोगों को गर्मी से राहत दी है. मानसून से पहले हुई बारिश में लोग झूमते नजर आये.
पढ़ें- प्रकाश पंत को याद कर भर आईं आंखें, पक्ष-विपक्ष ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
लोगों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से उधम सिंह नगर में गर्मी ने कहर बरपाया हुआ था. आज अचानक मौसम ने करवट ली है. जिले में झमाझम बारिश हुई है. जिससे गर्मी में काफी राहत मिली है. उन्होंने बताया कि मानसून से पहली बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी. किसानों की फसल को पानी की जरूरत थी अब बारिश होने से किसानों को भी फायदा होगा.
हल्द्वानी में भी बीते कई दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बाद गुरुवार को तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. तेज आंधी के चलते कई जगहों पर बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसके चलते विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है. वहीं करीब आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश से हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में मौसम खुशनुमा हो गया है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
गुरुवार दिनभर उमस भरी गर्मी के साथ हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में शाम को काले बादल और धुंध भरी आंधी के बाद जमकर बारिश के साथ ही हल्की ओलावृष्टि भी हुई. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश और आंधी के चलते मौसम के तापमान में काफी गिरावट आई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आंधी और बरसात के चलते वाहनों की रफ्तार भी थम गई. वही आंधी के चलते आम और लीची के फसलों को नुकसान पहुंचा है.