काशीपुर: कुंडा थाना से एनडीपीएस एक्ट में हल्द्वानी जेल में बंद एक कैदी की बीमारी के चलते मौत हो गई. कैदी की मौत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई. डॉक्टरों ने पत्र लिखकर जेलर को पूरी जानकारी दे दी है. वहीं, मृतक कैदी के परिजनों ने हल्द्वानी जेल के जेलर और डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सरवरखेड़ा निवासी अब्दुल करीम को एक महीले पहले एनडीपीएस एक्ट में हल्द्वानी जेल भेजा गया था. जहां उसकी तबीयत खराब हो गई. तबीयत खराब होने के करण उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 20 दिन तक उसका इलाज चला. इस दौरान अब्दुल की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया.