काशीपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े माहौल को देख काशीपुर पुलिस अलर्ट हो गयी है. पुलिस ने इलाके में रह रहे कश्मीरियों का सत्यापन शुरू कर दिया है. एसएसआई विनोद जोशी ने बताया कि रिहायशी इलाके में रह रहे कश्मीरी नागरिकों के साथ कश्मीरी व्यापारियों के सत्यापन का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं खुफिया एजेंसियों ने भी अपने-अपने तरीके से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.
बता दें कि पिछले 20 सालों से इस इलाके में कश्मीरी व्यापारियों का आना जाना है. ये व्यापारी यहां गर्म और ऊनी कपड़े और साथ ही सूखे ड्राई फ्रूट बेचते हैं. वहीं इन व्यापारियों के सत्यापन के दौरान आधा दर्जन कश्मीरियों नागरिकों का सत्यापन किया गया.